Which Cricket Bat To Buy | इंग्लिश विलो बैट या कश्मीरी विलो
हेलो दोस्तों! दोस्तों जब भी आप कोई नया स्पोर्ट्स खेलना शुरु करते है तो उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर क्रिकेट खेलते समय अधिकतर लोग कन्फ्यूज़ नज़र आते है कि कौन से बैट से खेलना शुरु करें, जिससे उनकी परफोर्मेंस में तेजी से निखार आएं। इंडियन क्रिकेट में ज्यादातर दो तरह के बैट का इस्तेमाल किया जाता है;कश्मीर विलो बैट और इंग्लिश विलो बैट। प्रोफेशनल लोग जानते है कि दोनों बैट में क्या अन्तर होता है। लेकिन जो लोग क्रिकेट खेलना अभी सीख रहे है या क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोच रहे है उनको भी पता होना चाहिए कि कौन सा बैट उनके लिए अच्छा रहेगा। बैट चुनने से पहले आइये जानते है कश्मीर विलो बैट और इंग्लिश विलो बैट में क्या-क्या अंतर होता है:•कश्मीर विलो बैट की लकड़ी कश्मीर में पाई जाती है, वहीं इंग्लिश विलो बैट के लिए इंग्लैंड की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। •कश्मीर में पाए जाने वाले पेड़ो की ग्रोथ इंग्लैंड के पेड़ो से ज्यादा होती है। •कश्मीर विलो बैट की लकड़ी इंग्लिश विलो बैट के मुकाबले हल्की होती है इसीलिए इंग्लिश विलो बैट की डेन्सिटी कश्मीर विलो बैट से कम होती है। •इंग्लिश विलो बैट, कश्मीर विलो बैट के मुकाबले ज्यादा सोफ्ट होता है। •कश्मीर विलो बैट थोड़ा सा ब्राउन कलर का होता है, वहीं दूसरी ओर इंग्लिश विलो बैट की लकड़ी का कलर सफेद होता है। •कश्मीर विलो बैट के मुकाबले इंग्लिश विलो बैट में ज्यादा टेक्सचर्स पाएं जाते है। •दोनों बल्लों की कीमत की बात करें तो कश्मीर विलो बैट ज्यादा सस्ता होता है। कश्मीर विलो का अच्छा बैट आपको दो हज़ार तक की रेंज में मिल जाएगा। इंग्लिश विलो बैट खरीदने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। इसकी कीमत 5 हज़ार से शुरु होकर 25 हज़ार तक होती है। •प्रोफेशनल क्रिकेट में अधिकतर बल्लेबाज इंग्लिश विलो बैट का ही इस्तेमाल करते है। बहुत कम क्रिकेटर ही कश्मीर विलो बैट चुनना पसन्द करते है। दोस्तों आपको दोनों बैट के बीच अंतर समझ आ गया है। लेकिन अब सवाल आता है कि क्रिकेट खेलने के लिए कौन- सा बैट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। तो आइये जानते है कि क्रिकेट खेलने के दौरान सही बैट का चयन कैसे करें:
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें