Batting Tips in Hindi Language | क्या आप बार बार बोल्ड हो जातें हो ?
९०% क्रिकेटर जब टेनिस क्रिकेट खेलना सुरु करते है. तब या तो वो बोल्ड हो जातें है.या तो वो ५ और ६ बॉल से ज्यादा खेल नहीं पातें। उस का सब से बड़ी प्रोब्लेम ये हो ती है. की वो सही तरीके से स्टान्स लेना नहीं जानतें। या नी की वो जब स्टान्स ले तें है तब क्रॉस बल्ले से लेते है. हाला की टेनिस क्रिकेट में क्रॉस बल्ले से बड़े बड़े हिट लगते है. लेकिन थोड़े अनुभव और प्रैक्टिस के बाद.Batting Tips in Hindi Language | क्या आप बार बार बोल्ड हो जातें हो ? |
जब आप नया नया क्रिकेट स्टार्ट कर रहे हो तें हो तो आप को सीधे बल्ले से ही स्टान्स ले ना चाहिए। और सीधे बल्ले से ही सामने की और ही खेलने का प्रयास करना चाहिए। और जब बॉलर के हाथ से बॉल न छुटे तब तक बल्ले को निचे रखना है. और बाद में ही बल्ले को ऊपर करना है. अक्सर नए बल्ले बाज़ बेट ऊपर रखतें है तो तो बॉलर यॉर्कर बॉल से लगातार बोल्ड करने में कामयाब हो ता है.
सीधे बल्ले से खेल ने से आप कम से काम बोल्ड हो ने का चांस रहेगा। दूसरी बात जब आप नया क्रिकेट स्टार्ट कर रहे हो और मैच या प्रैक्टिस कर तें हो तो शुरुआती गेंदों को आप को डिफेंस कर के १ दो रन निकल ने चाहिए। भले ही १५ गेंदों में आप के ६ या ७ बने लेकिन जब आप पिच पे १५ २० गेंद खेल गए तो पहले से आप को गेंद फुटबॉल की तरह देखेंगी.
और आप की आंखे बॉल पे सही तरीके से टिक जाएँगी बाद में आप अपनी रन रेट को सुधार सकतें हो.इस से आप ज्यादा से ज्यादा टुर्ना मेन्ट में अपने निजी रन बना पाओ गे और मन ऑफ़ थे मैच हो ने के चांस रहे गे.
तो दोस्तों कम से कम बोल्ड हो ना है और ज्यादा से ज्यादा पिच पे ठहरना है तो सीधे बले से और शुरुआत में डिफेंस खेले। आप का यकीनन ही क्रिकेट इम्प्रूव हो गा.
Realted post
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें