Virender Sehwag Ka Ghar | विरेंदर सहवाग का घर
इंडिया के महान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कौन नहीं जानता. इंडिया ओर से काफी विस्फोटक पारी खेलने वाले हैं वीरेंद्र सहवाग का जन्म: 20 अक्टूबर 1978, हरियाणा एक जाट परिवार में हुआ.इंडिया ओर से एकदिवसीय मैच 1999 में व पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला था.जिनमें ९२ टेस्ट मैं 7890 रन और 240 एकदिवसीय मैच मैं 8025 रन लगाए.जब वह बैटिंग करने के लिए आते हैं तब गाना गाते थे. काफी शांत और खुशनुमा मिजाज के है "नज़फगढ़ के नवाब", "मुल्तान के सुल्तान" और "जेन मास्टर ऑफ़ माडर्न क्रिकेट" से नवाजा गया है.वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती है और दो बच्चे आर्यवीर ,वेदांत. वीरेंद्र सहवाग का वनडे और टेस्ट में से रिटायर हो गए हैंVirender Sehwag Ka Ghar | विरेंदर सहवाग का घर image source credit http://www.gettyimages.in/ |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें