स्विंग गेंदबाजी कैसे करे | How To Out Swing The Ball In Cricket

एक फ़ास्ट बॉलर की बोलिंग में रफ़्तार लाइन और लेंथ के साथ वेरिएशन होना ज़रूरी है, वेरिएशन में स्विंग बोलिंग काफी इफेक्टिव है. फ़ास्ट बॉलर के लिए। एक बढ़िया स्विंगर बॉलर ही अपने क्रिकेट करियर में सक्सेस हो ता है. आज के इस आर्टिकल में हम आउट स्विंग बोलिंग कैसे करेंगे ये शिखेंगे . दोस्तों टेनिस बॉल हो या सीजन बॉल सही तरीके से आप स्विंग बोलिंग की ग्रीप करना ज़रूरी है. तभी जा के बॉल स्विंग हो गी वरना सिर्फ कट होगी.एक आउट स्विंगर बॉलर को इन ४ बातो का ध्यान रखना बहुत ही ज़र्रोरी है
स्विंग गेंदबाजी कैसे करे  | How To Out Swing The Ball In Cricket
स्विंग गेंदबाजी कैसे करे  | How To Out Swing The Ball In Cricket  



ऑउटस्विंग बोलिंग : आउट स्विंग बोलिंग में बॉल रिलीस होने के बाद बॉल गोल गोल घूमते घूमते टप्पा खाने के बाद मिडल स्टंप से ऑफ स्टंप से बहार की और राइट हैंड बैट्समेन  को निकल ती है.

उंगलियों का इस्तेमाल : अगर आप को बॉल को स्विंग करनी है तो बॉल को अच्छी तरीके से उंगलियों में बिठाना और रिलीस करना आना चाहिए इस की प्रॉपर जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो ध्यान से देखे

लाइन और लेंथ : बॉल स्विंग करने आजा ने के बाद लाइन और लेंथ में रिधम रखे वरना स्विंग बोलिंग बेकार हो जाएँगी। बॉल काफी स्विंग होगी फिर भी बॉल पे हिट लगे गे ज्यादा तर ऑफ स्टंप के बहार गुड लेंथ पे टप्पा रिलीस करे.सही लाइन और लेंथ अनुभव और लगातार प्रैक्टिस से मिलती है.

रफ़्तार होनी ज़रूरी : स्विंग और लेंथ के साथ बॉल में रतार हो नई ज़रूरी तभी जा के आप की आउट स्विंग बोलिंग कम्प्लीट होगी रफ्तारर तेज रनपस,रोजाना बाजु की और कलाई यो की exercise करना ज़रूरी है.

ऊपर दी गयी ४ बातें आप अच्छी तरीके से समज कर लगातार उस पैर प्रैक्टिस करेंगे तो यकीनन ही आप एक अछि आउट स्विंगर बॉलर बन जायेंगे  प्रॉपर आउट स्विंग बोलिंग ग्रीप के लिए ये वीडियो देखे  


 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें