सबसे बेस्ट तरीका घर पर बैटिंग प्रेक्टिस करने का | How To Batting Practice In Cricket In Hindi
दोस्तों अगर आप ज्यादा से ज्यादा बैटिंग प्रैक्टिस कर के अपना टेनिस क्रिकेट की बैटिंग सुधर न चाहते हो.तो इस वीडियो में बेस्ट तरीका बताया गया है जिस से आप अपनाएंगे तो यकीनन ही हमारा दावा है की आप एक बेहतरीन बैट्समेन बन जउओ गे. इस तरीके में आप अकेले अकेले घर पे बैटिंग प्रैक्टिस कर सकते हो बिना किसी दोस्त की मदद के बगैर.
|
सबसे बेस्ट तरीका घर पर बैटिंग प्रेक्टिस करने का | Batting Practice At Home Tips |
दोस्तों अगर आपको क्रिकेट में कोई साथी नहीं मिल रहा है. कोई दोस्त नहीं मिल रहा आपका बैटिंग प्रैक्टिस कराने के लिए.तो घबराने की जरूरत नहीं है.मैं इस तरीके से पिछले 10 साल से टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रैक्टिस कर रहा हूं और यह काफी सक्सेसफुल तरीका है. अपनी बैटिंग स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए.दोस्तों मेरा 200% परसेंट दावा है कि आप इससे अपनी टेनिस क्रिकेट की बैटिंग को काफी ऊंचे लेवल पर लग जाएंगे. दोस्तों आपको यह तरीके के लिए एक 9 फुट ऊंची दीवार चाहिए और उससे 12 या 13 कदम आप अपने स्टंप को सेट कर
दोस्तों अगर आप राइट हैंड बैट्समैन हो तो आपको बैट को लेफ्ट हैंड से पहले पकड़ना है. और राइट हैंडसेट से बॉल को दीवार में पटकना है. दोस्तो इस तरीके से आप 3 बॉल पर प्रेक्टिस कर पाएंगे यॉर्कर बोल, शॉर्ट पिच गेंद और फुल लेंथ.सबसे ऊपर बोल पटको गे तो यार्कर गेंद गिरेगी, बीच में पटको गे तो फूल लेंथ पर बोल गिरेगी, और सबसे नीचे पटको गे तो शॉर्ट लेंथ बोल पड़ेगी
इसका लाइव डेमो देखना है तो नीचे का वीडियो जरुर देखें
दोस्तो अगर आप रोजाना इसी तरीके से बैटिंग प्रैक्टिस करते रहेंगे तो. आप एक बेहतरीन बल्लेबाज बन जाओगे. एक बात का खास ध्यान रखें. जो भी शॉर्ट् आप सीखते हैं. वह पूरी तरीके से अच्छी तरीके से सीख ले बाद में ही दूसरा शॉर्ट्स सीखने की कोशिश करें.
Related post
मै अच्छा बल्लेबाज बन जाना चाहता हुँ ..क्या करूँ सर!
जवाब देंहटाएंSir mera mobile me video nahi chalta hai isliye aap mughe aache se likh ker bhegiye mughe samagh me nahi aa raha hai nahi to aap apna whatsapp no.digiye
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं