ऑफ स्पिन कैसे करे | Off spin Bowling Tips In Hindi || tennis cricket || coaching


Off spin Bowling Tips In Hindi 


स्पिन बोलिंग में ऑफ स्पिनर की अलग ही पहेचान होती है.इंटरनेशनल क्रिकेट हो या टेनिस क्रिकेट ऑफ स्पिनर बढ़िया विकेट टेकर होते है ,रविंद्र जडेजा और सुनील नारायण ,सहिद अजमल काफी सकसेस ऑफ स्पिनर मने जातें है,अगर आप को भी उसकी तरह बढ़िया ऑफ स्पिनर बॉलर बनना है तो निचे दी गई बातो को धयान रखे और निचे दी गए वीडियो को ध्यान से देख उस में प्रॉपर तरीके से ऑफ स्पिन की उंगलियों की ट्रिक को शिखाया गया है.
ऑफ स्पिन कैसे करे | Off spin Bowling Tips In Hindi || tennis cricket || coaching


ऑफ स्पिन और उसके फायदे  : लेग स्पिन राइट हैंड बैट्समेन को ऑफ स्टंप से बॉल टप्पा खा कर लेग स्टंप की और निकलती है इस से बैट्समेन इनसाइड ऐज लगने का चांस बहुत हो ता है और ज्यादा तर डॉट्स और विकेट मिलती है.ऑफ स्पिनर कर्रिएर बहुत ही लंबा चलता है और उस की इंडिया में और ऑस्ट्रेलिया में काफी मांग है अच्छा ऑफ स्पिन कर तें हो तो आप को सिलेक्शन जल्दी से हो जा ता है.

प्रॉपर उंगलुइयो का इस्तेमाल : अगर ऑफ स्पिन करना है तो प्रॉपर बॉल को ग्रीप करना ज़रूरी प्रो पैर ग्रीप की टेक्निक आप को आ गयी तभी आप की बॉल ऑफ स्पिन हो गी इस के लिए आप हमारा वीडियो देख सकतें है इस में प्रॉपर ग्रीप कैसे करे ये बताया गया है.

प्रॉपर लेंथ : ऑफ स्पिन तो आप की हो रही है लेकिन प्रॉपर लेंथ नहीं है तो कोई फायदा नहीं बैट्समेन आसानी से आप की बॉल को भाप लेगा इस के लिए गुड लेंथ एरिया पे टप्पा डाल ना  ज़रूरी है तभी आप की लेग स्पिन कम्प्लीट हो गी. और ज्यादा तर बॉल को ऑफ स्टंप की बहार टप्पा रिलीस करे. लाइन और लेंथ में रिधम हो न ज़रूरी है इस पे आप को ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ टी है तब जा के सही लेंथ आये गी

बॉल में फ्लाइट: स्पिन और लेंथ के साथ बॉल फ्लाइट कराना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि फ्लाइट से ही आप की बॉल टप्पा खाने के बाद उछाल मिलेंगी ऑफ स्पिन उछाल के साथ हो गी तो विकेट मिलने का चांस आप का बढ़ जाएगा

ऊपर दी गयी बातो को अगर आप अछि तरीके से समाज कर प्रैक्टिस करो गए तो आप एक अच्छा ऑफ स्पिनर बॉलर बन जायेंगे  प्रॉपर ऑफ स्पिन के लिए ये वीडियो को ज़रूर देखे


Related post

लेग स्पिन गेंदबाजी सुझाव दिए

1 टिप्पणी: