लेग स्पिन गेंदबाजी सुझाव दिए | How To Leg Spin A Tennis Ball Hindi tutorial

लेग स्पिन गेंदबाजी सुझाव 

स्पिन बोलिंग में लेग स्पिनर की अलग ही पहेचान होती है.इंटरनेशनल क्रिकेट हो या टेनिस क्रिकेट लेग स्पिनर बढ़िया विकेट टेकर होते है ,शेन वार्न और अनिल कुंबले ,सहिद अफरीदी काफी सुकसेक लेग स्पिनर मने जातें है,अगर आप को भी उसकी तरह बढ़िया लेग स्पिनर बॉलर बनना है तो निचे दी गई बातो को धयान रखे और निचे दी गए वीडियो को ध्यान से देख उस में प्रॉपर तरीके से लेग स्पिन की उंगलियों की ट्रिक को शिखाया गया है.
लेग स्पिन गेंदबाजी सुझाव दिए | How To Leg Spin A Tennis Ball Hindi tutorial


लेग स्पिन और उसके फायदे  : लेग स्पिन राइट हैंड बैट्समेन को मिडल स्टंप से बॉल टप्पा खा कर ऑफ स्टंप की बहार निकल ती है. इस से बैट्समेन आउट ऐज लगने का चांस बहुत हो ता है और ज्यादा तर डॉट्स और विकेट मिलती है.leg स्पिनर बहुत ही कम होते है और उस की इंडिया में और ऑस्ट्रेलिया में काफी मांग है अच्छा लेग स्पिन कर तें हो तो आप को सिलेक्शन जल्दी से हो जा ता है.

प्रॉपर उंगलुइयो का इस्तेमाल : अगर लेग स्पिन करना है तो प्रॉपर बॉल को ग्रीप करना ज़रूरी प्रो पैर ग्रीप की टेक्निक आप को आ गयी तभी आप की बॉल लेग स्पिन हो गी इस के लिए आप हमारा वीडियो देख सकतें है इस में प्रॉपर ग्रीप कैसे करे ये बताया गया है.

प्रॉपर लेंथ : लेग स्पिन तो आप की हो रही है लेकिन प्रॉपर लेंथ नहीं है तो कोई फायदा नहीं बैट्समेन आसानी से आप की बॉल को भाप लेगा इस के लिए गुड लेंथ एरिया पे टप्पा डाल ना  ज़रूरी है तभी आप की लेग स्पिन कम्प्लीट हो गी. लाइन और लेंथ में रिधम हो न ज़रूरी है इस पे आप को ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ टी है तब जा के सही लेंथ आये गी

बॉल में फ्लाइट: स्पिन और लेंथ के साथ बॉल फ्लाइट कराना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि फ्लाइट से ही आप की बॉल टप्पा खाने के बाद उछाल मिलेंगी लेग स्पिन उछाल के साथ हो गी तो विकेट मिलने का चांस आप का बढ़ जाएगा

ऊपर दी गयी बातो को अगर आप अछि तरीके से समाज कर प्रैक्टिस करो गए तो आप एक अच्छा लेग स्पिनर बॉलर बन जायेंगे  प्रॉपर लेग स्पिन के लिए ये वीडियो को ज़रूर देखे

Related videos


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें